Advertisement

लाइफस्टाइल

67 साल के हुए मोदी, देखिए कौन-कौन है परिवार में और कैसा जीवन जीते हैं इनके भाई

aajtak.in
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/12

नरेंद्र मोदी 67 साल के हो गए. इस मौके पर वो गांधीनगर पहुंचे और अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया. मोदी अपने हर जन्मदिन पर मां का आर्शीवाद लेने गुजरात अपनी मां के पास जरूर जाते हैं और अपने परिवार के दूसरे लोगों से भी मिलते हैं. खासतौर से बच्चों से नरेंद्र मोदी खूब सारी बातें भी करते हैं.

  • 2/12

हालांकि नरेंद्र मोदी अपने भाई बहनों से नहीं मिल पाते, लेकिन अपनी मां से हर बड़े मौके पर मिलते हैं. जानिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूरे परिवार के बारे में...

  • 3/12

मोदी के पिता के 5 भाई:

नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे. नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिलाल, जयंतीलाल, कांतिला और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए. जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे.

Advertisement
  • 4/12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन है. वो हाउसमेकर हैं और उनके पिता का नाम दामोदरदासभाई मोदी है.

  • 5/12

नरेंद्र मोदी की एक ही बहन है, जिसका नाम है वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी. उनके पति का नाम है हसमुख भाई. हसमुख भाई एलआईसी में थे. वसंतीबेन भी हाउसमेकर हैं. वसंतीबेन 5 भाईयों की एक बहन हैं.

  • 6/12

मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम है सोमा मोदी. वे हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं.

Advertisement
  • 7/12

अब वे अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और सोशल वर्कर करते हैं.

  • 8/12

मोदी के दूसरे भाई का नाम है प्रह्लाद मोदी. अहमदाबाद में वे फेयर प्राइस दुकान चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका टायर शो रूम भी है.

  • 9/12

मोदी के तीसरे भाई का नाम है अमृत भाई मोदी. वे अहमदाबाद में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम चंद्रकांता बेन है. अमृत भाई मोदी लेथ मशीन ऑपरेटर थे. लो प्रोफाइल जीवन जीते हैं.

Advertisement
  • 10/12

मोदी के सबसे छोटे भाई हैं पंकज भाई मोदी. पंकज गांधीनगर में रहते हैं. इनकी पत्नी का नाम सीताबेन है. पंकज सूचना विभाग से रिटायर्ड हुए. उनकी मां पंकज के साथ ही रहती हैं.

  • 11/12

नरेंद्र मोदी अपने भाई सोमाभाई और अमृतभाई से छोटे हैं और प्रह्लाद व पंकज भाई से बड़े. उनकी एक ही बहन है वासंती बेन.

  • 12/12

नरेंद्र मोदी के सगे चाचा नरसिंह दास मोदी के बेटे भरत भाई मोदी वडनगर से 65 किमी दूर पेट्रोल पंप पर काम करते हैं. नरेंद्र मोदी के दूसरे कजन भाईयों का भी कुछ ऐसा ही हाल है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement