Advertisement

लाइफस्टाइल

शादी की रस्मों के लिए ऐसे चुनें परफेक्ट ड्रेस

aajtak.in
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/9

एक बार फिर शादी का सीजन शुरू हो चुका है और हमारे देश में शादी का जश्न किसी त्योहार से कम नहीं होता है. शादी में दुल्हन ही सबके आकर्षण का केंद्र होती है और ऐसे में दुल्हन का खास नजर आना बहुत जरूरी होता है.

  • 2/9

वैसे तो शादी के दिन के लिए हर लड़की कुछ खास तैयारी करती है. लेकिन शादी से कई दिन पहले तक बहुत सी ऐसी रस्में निभाई जाती हैं जिन पर दुल्हन को कुछ खास, कुछ अलग नजर दिखना भी जरूरी होता है.

  • 3/9

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं और शादी के अलग-अलग मौकों पर अपने लुक को लेकर अब भी कुछ तय नहीं कर पाई हैं तो ये टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं.

Advertisement
  • 4/9

हल्दी:

हल्दी की रस्म शादी की सबसे जरूरी और रंगीन रस्मों में से एक होती है. इस मौके पर आप चाहें तो हल्के मिरर वर्क वाली साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी का रंग हल्का पीला हो तो ज्यादा बेहतर होगा. हल्दी की लुक को पूरा करने के लिए उस पर फूलों के गहने पहनें. आजकल ये गहनें काफी ट्रेंड में हैं. बालों को कर्ली लुक या स्ट्रेट लुक दे सकती हैं.

  • 5/9

मेहंदी:

अनारकली कुर्ते और सूट अभी फैशन में हैं और आप चाहें तो मेहंदी की रस्म के मौके पर हरे रंग का इंडोवेस्टर्न अनारकली पहन सकती हैं. इसके अलावा पटियाला और शेरवानी पैटर्न के साथ प्लाजो या शरारा भी ट्रेंड में हैं. मेहंदी के मौके पर मैशी बन या फिर हाई बन बना सकते हैं लेकिन मेकअप लाइट ही रखें.

  • 6/9

संगीत:

संगीत के मौके पर आप कुछ अलग दिखने के लिए फ्यूजन ड्रेस चुन सकती हैं. यह दिन खुलकर एंजॉय करने का है ऐसे में आप इस दिन फैशन के साथ ही कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखें. बालों को खुला ही रखें.

Advertisement
  • 7/9

शादी:

शादी के दिन किसी भी एक्सपेरिमेंट और नए लुक को ट्राई करने से बचें. लहंगे की बात करें तो ए लाइन और फिश कट लहंगा फिर से चलन में है. आप चाहें तो पारंपरिक घेरदार लहंगा भी पहन सकती हैं. यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. मेकअप अगर वॉटरप्रूफ हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि यह बहुत लाइट होता है और इससे चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है.

  • 8/9

रिसेप्शन:

दुल्हन का शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में भी खास नजर आना जरूरी होता है. इस दिन के लिए आप वर्क वाले लहंगे के साथ क्रोप टॉप  या फिर पार्टी-वियर फुल लेंथ ड्रेस भी पहनी जा सकती है. आप लहंगा साड़ी और सूट गॉउन का चुनाव भी कर सकती हैं. मेकअप में आप अरेबिक मेकअप ट्राई कर सकती हैं.

  • 9/9

आप चाहें तो रिसेप्शन के दिन वर्क वाला अनारकली भी पहन सकतीं हैं. ये आजकल काफी ट्रेंड में भी ही है साथ ही ये दुल्हन के लिए एक कंफर्टेबल एथनिक लुक है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement