कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. इसमें जाति-धर्म, ऊंच-नीच और बड़े-छोटे का भेदभाव नहीं होता है. ऐसा कई बार होता है कि हमें किसी ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो हमसे उम्र में बड़ी होती है. ऐसे में हमारे मन में कई तरह की शंकाएं घर कर जाती हैं क्योंकि समाज में पुरुषों के बड़े होने का चलन ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़ी उम्र की लड़की को डेट करने के कई फायदे भी हैं.
एक उम्र के बाद लड़कियां सिंपल रहना पसंद करती हैं. ऐसी लड़कियां जीवन की वास्तविकता को समझती हैं और आपको बेमतलब परेशान नहीं करती हैं. इनके आस-पास रहने का अहसास आपको खुशी देता है.
बड़ी उम्र की लड़कियों को तजुर्बा ज्यादा होता है. इससे जब आप परेशान होते
हैं तो वे जानती हैं कि उन्हें आपको किस तरह से संभालना है. आपकी
परेशानियों को अगर कोई समझने वाला मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है.
बड़ी उम्र की लड़कियां आपकी पर्सनल लाइफ का ख्याल रखती हैं. वे रिश्ते में आपको इमोशनल आजादी देती हैं. इससे आपका प्यार उनके लिए बढ़ता है.
उम्र के साथ धैर्य का विकास होता है. उम्र से बड़ी लड़कियां धैर्यशील होती हैं इससे छोटी-मोटी बातों पर मनमुटाव की स्थिति नहीं पैदा होती है. यह जरूरी भी है क्योंकि अक्सर गुस्से में आकर हम रिश्तों में कोई बड़ा फैसला ले लेते हैं.
बड़ी उम्र की लड़कियों को घर संभालने का ज्यादा अनुभव होता है. ऐसे में घरेलू चीजों को आप बेफिक्र होकर उन पर छोड़ सकते हैं. हालांकि जिम्मेदारी अगर दोनों निभाएं तो और अच्छा रहेगा.
अगर वे अभी तक एकाकी जीवन जी रही थीं तो वे व्यक्तिगत आजादी का मतलब समझती हैं. हमारा कई बार किसी काम में मन नहीं लगता है और ना ही किसी से बात करने का मन करता है ऐसी स्थिति का वे सम्मान करना जानती हैं.