Smelly Armpits Remedies: अंडरआर्म्स की बदबू से हैं परेशान? इन घरेलू उपायों का करें इस्तेमाल

Smelly Armpits Remedies: पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए लोग भर भरकर परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन तब भी पसीने की गंदी बदबू आना बंद नहीं होती. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे अंडरआर्म्स में पसीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisement
underarms underarms

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

Smelly Armpits Remedies: गर्मियों के मौसम में पसीना ज्यादा आने के कारण अंडरआर्म्स से बदबू आना काफी आम होता है. कुछ लोगों के अंडरआर्म्स से तो इतनी गंदी बदबू आती है कि उनके बगल में 2 मिनट बैठना भी मुश्किल होता है.

पसीने की गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए लोग भर भरकर परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन तब भी पसीने की गंदी बदबू आना बंद नहीं होती. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे अंडरआर्म्स में पसीने की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.

अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय-

सेब का सिरका- शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल गुणों से युक्त सेब का सिरका अंडरआर्म्स की बदबू को बेअसर करने और गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.

मीठा सोडा- एंटी-बैक्टीरियल गुण वाला मीठा सोडा अंडरआर्म्स  की बदबू को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह पसीने को सोख लेता है और अंडरआर्म्स को सूखा रखता है. बेकिंग सोडा बैक्टीरिया के विकास को भी रोकता है और बदबू को रोकता है.

नींबू- अपने एसिडिटी और शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण, नींबू का रस अंडरआर्म्स की स्किन के पीएच को कम करता है और बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकता है. इससे पसीने की बदबू को रोका जा सकता है.

एलोवेरा जेल- एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों का अच्छा स्रोस होने के कारण, एलोवेरा जेल न सिर्फ शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और अंडरआर्म्स की बदबू को कम करता है, बल्कि बैक्टीरिया के विकास को भी रोकता है और स्किन को चिकना, मुलायम एहसास देता है.

Advertisement

अंडरआर्म की बदबू को कैसे रोकें?

  • रोजाना नहाएं, खासतौर से पसीना आने के बाद.
  • एंटीबैक्टीरिस साबुन का इस्तेमाल करें.
  • अंडरआर्म के बालों को शेव या ट्रिम करें.
  • नैचुरल परफ्यूम का इस्तेमाल करें.
  • सूती कपड़े पहनें.
  • हाइड्रेटेड रहें और सफाई बनाए रखें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement