Lohri Special Revdi Recipe: लोहड़ी पर घर में बनाएं बाजार जैसी कुरकुरी 'रेवड़ी', शेफ कुणाल ने बताई आसान रेसिपी

लोहड़ी का त्योहार बिना रेवड़ी के अधूरा है. इस साल सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर की आसान रेसिपी के साथ आप बाजार जैसी कुरकुरी और सोंधी रेवड़ी घर पर ही तैयार कर सकते हैं. गुड़ और तिल के सही माप और खास ट्रिक्स के साथ जानें इसे बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका.

Advertisement
लोहड़ी पर घर पर मिठाई बनाएं (PHOTO:ITG) लोहड़ी पर घर पर मिठाई बनाएं (PHOTO:ITG)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

Lohri Special Revdi Recipe: नए साल के जश्न के बाद अब लोग लोहड़ी की तैयारियों में जुट गए है. साल का यह पहला फेस्टिवल होता है, जिसे पंजाबियों में खासतौर पर मनाया जाता है. हर साल जनवरी की 13 तारीख को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है, उत्तरी-भारत में  लोहड़ी को बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है और इस दिन नाच-गाने के साथ-साथ लोग मजेदार खाना और मिठाई भी खाते हैं.   

Advertisement

लोहड़ी के दिन खासतौर पर मूंगफली, गजक और रेवड़ी एक-दूसरे को खिलाते हैं और बाजारों में भी अलग-अलग की गजक और रेवड़ी मिलना शुरू हो जाती है. लेकिन अगर आप इस साल घर पर ही अपने हाथों से कुछ खास बनाकर अपने परिवार को कुछ मीठा खिलाना चाहते हैं तो शेफ कुणाल कपूर के स्टाइल में घर पर ही बिना किसी झंझट के रेवड़ी बना सकते हैं. उन्होंने स्टेप बाय स्टेप गुड़ वाली रेवड़ी बनाने की रेसिपी बताई है, जिसे बनाना बिल्कुल आसान है. 

कुणाल कपूर स्टाइल स्पेशल रेवड़ी 

शेफ कुणाल कपूर अक्सर ही सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी रेसिपी शेयर करते हैं, जो काफी आसान भी होती है. शेफ कुणाल ने गुड़ वाली रेवड़ी बनाने की बहुत आसान रेसिपी शेयर की है, जिसे इस लोहड़ी आप अपने घर बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह कि इन्हें आप लोहड़ी से पहले भी बना सकते हैं और जब तक के लिए स्टोर करके रख लें. ऐसे में उस दिन आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपका काम भी हो जाएगा. 

Advertisement

गुड़ की रेवड़ी बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स

  • गुड़- 180 ग्राम
  • तिल- 150 ग्राम
  • काली इलायची के बीज- 1 चम्मच
  • इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
  • घी-1 बड़ा चम्मच

रेवड़ी बनाने की विधि 

  • गैस पर एक पैन रखें और उसमें तिल डालकर करीबन 3 से 4 मिनट तक अच्छी तरह भून लें. 
  • तिल को भूनने के बाद उन्हें एक अलग बर्तन में ठंडा करने के लिए साइड में रख दें.
  • इसके बाद दूसरे पैन में पानी उबालने के लिए रखें. फिर इसमें गुड़ डाल दें और लगातार उबालते हुए इसमें एक चम्मच घी डाल दें.
  • घी के बाद पैन में इलायची पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं. कुछ देर ऐसे ही पकाएं और फिर इसमें तिल को डाल दें.
  • सभी को अच्छी तरह से मिलाने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और पूरे मिक्चर को ठंडा करने के लिए रख दीजिए.
  • ठंडा होने के बाद इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें और इसे गोल रोल बना लें.
  • आखिर में गोलों को एक-एक करके दोबारा से तिल में लपेटें और इसे चपटा करके रेवड़ी की शेप दे दें. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement