घर पर बने इस मीट मसाले में बनाएं चिकन- मटन, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग

क्या आप भी घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल मटन या चिकन का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपके साथ मीट मसाले की आसान रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. इसका इस्तेमाल आप किसी भी डिश को मसालेदार और टेस्टी बनाने के लिए कर सकते हैं.

Advertisement
घर पर भी आप मीट मसाला बना सकते हैं. घर पर भी आप मीट मसाला बना सकते हैं.

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

क्या आपको भी नॉन वेज फूड पसंद है? चिकन या मटन को पकाने के लिए एक स्पेशल मसाला डाला जाता है जो इसमें स्वाद, रंग, खुशबू लाता है. आम तौर पर लोग चिकन या मटन मसाले को बाहर से खरीदते हैं लेकिन मार्केट के चिकन या मटन मसाले में वो टेस्ट या खुशबू नहीं होती है. ऐसे में आप घर पर ही इस मसाले को तैयार कर सकते हैं. घर पर बना ये मसाला फ्रेश औरल शुद्ध होता है.

साथ ही इसमें किसी भी तरह के प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. तो अगर आप भा रेस्टोरेंट स्टाइल मटन या चिकन घर पर बनाना चाहते हैं तो हम आपके साथ इसके मसाले की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं चिकन या मटन मसाला- 

Advertisement

मीट मसाला कई मसालों का कॉम्बिनेशन होता है, जिससे आप कई तरह की डिशेज बना सकते हैं जैसे बिरयानी, चिकन करी, मटन करी आदि. इसके लिए आपको चाहिए- 

घर पर मीट मसाला कैसे बनाएं

सामग्री:

  • साबुत लाल मिर्च
  • जायफल
  • काली मिर्च
  • लौंग
  • तेज पत्ता
  • कसूरी मेथी
  • दालचीनी
  • सौंफ के बीज
  • साबुत धनिया के बीज
  • हरी इलायची
  • काली इलायची

क्या है सही तरीका-

  • सभी मसालों को एक पैन में मध्यम आंच पर खुशबू आने तक भून लें.
  • भुने हुए मसालों को एक प्लेट में निकाल लें और पूरी तरह ठंडा होने दें.
  • ठंडा होने के बाद इन्हें मसाला ग्राइंडर या मिक्सर जार में बारीक पीस लें.
  • पाउडर को एक एयरटाइट जार में रखें. आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करें.

मीट मसाला का उपयोग कैसे करें

वैसे तो मीट मसाला नॉनवेज खाना पकाने में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे आप बाकी चीजों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेहतर स्वाद के लिए

 मीट मसाला खुशबूदार मसालों का मिश्रण है, इसलिए इसे वेज या नॉनवेज कबाब, बिरयानी या पुलाव में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए मिलाया जा सकता है.

मैरिनेड में

आपके चिकन या मटन मैरिनेशन में एक चुटकी मीट मसाला डालने से उसका स्वाद एकदम नए लेवल पर पहुंच सकता है.

दाल और सब्जियों में
मसालेदार ट्विस्ट के लिए, अपनी दाल या सब्ज़ी में थोड़ा सा मीट मसाला मिलाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement