सुना आपने...आलसी लोग होते हैं ज्यादा समझदार और इंटेलिजेंट

अब आपको देर तक सोफे पर लेटे हुए टीवी देखने या यूं ही पड़े रहने के लिए बहाने बनाने की जरूरत नहीं. अब जब भी कोई अापसे कहे कि आप आलसी या कामचोर हैं तो फौरन उन्हें बताएं के आप आलसी इसलिए है क्योंकि आप बुद्धिमान हैं.

Advertisement
काम से जी चुराने वाले होते हैं ज्यादा समझदार काम से जी चुराने वाले होते हैं ज्यादा समझदार

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

अगर आपको भी काम करने से परहेज है और आप काम से जी चुराते हैं तो इस खबर को पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. एक अध्ययन की मानें तो फिजिकल वर्क से जी चुराने वाले लोग, तुलनात्मक रूप से ज्यादा समझदार और बुद्धि‍मान होते हैं. ऐसे में अगर लोग अब तक कामचोरी के ताने दिया करते थे तो अब आप उन्हें बता सकते हैं कि बुद्धि‍मान लोग फीजिकल वर्क कम करते हैं.

अब आपको देर तक सोफे पर लेटे हुए टीवी देखने या यूं ही पड़े रहने के लिए बहाने बनाने की जरूरत नहीं. अब जब भी कोई अापसे कहे कि आप आलसी या कामचोर हैं तो फौरन उन्हें बताएं के आप आलसी इसलिए है क्योंकि आप बुद्धिमान हैं.

Advertisement

एक रिसर्च के मुताबिक, जो लोग आलसी होते हैं या शारीरिक तौर पर कम काम करते हैं, असल में उनका दिमाग तेज होता है. अध्ययन के अनुसार, जो लोग ज्यादा समय तक सोचते हैं वे फिजिकल वर्क कम कर पाते है.

एक सर्वे के अनुसार, तेज दिमाग वाले लोग फिजिकली बहुत एक्ट‍िव नहीं होते हैं. बावजूद इसके वो बोर नहीं होते हैं क्योंकि वे हर समय कुछ न कुछ सोचते रहते हैं. उनके लिए उनके विचार और उनकी सोच बहुत मायने रखती है और वे उन्हीं में बिजी रहते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि शारीरिक रूप से ज्यादा काम करने वाले लोग "नॉन-थिंकर" होते हैं और वो अपने विचारों पर भी ध्यान नहीं देते.

"जर्नल ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी" में प्रकाशि‍त इस अध्ययन के अनुसार, संपूर्ण विकास के लिए सोचना और शारीरिक काम करना दोनो ही जरूरी हैं. हालांकि शारीरिक रूप से ज्यादा काम करने वाले लोग जल्दी बोर हो जाते हैं जिससे उनके दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है.

Advertisement

अध्ययन में गौर करने वाली एक बात और कही गई है कि जो लोग ज्यादा बुद्धिमान हैं लेकिन काम से जी चुराते हैं, वे भी एक समय के बाद बोर होने लगते हैं और उनमें भी निगेटिवि‍टी आने लगती है. ऐसे में अगर सोचने के साथ ही काम करने की आदत भी डेवलप कर ली जाए तो लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement