बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा अपने रंगबिरंगे बालों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके बाल तीन रंगों में नजर आ रह हैं.
अदा के बालों में ब्लॉन्ट, पिंक और पर्पल कलर नजर आ रहा है. सूत्रों की मानें तो अदा शर्मा ने एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी को सपोर्ट करने के लिए इस रंग के हाइलाइट्स करवाए हैं.
अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अदा ने लिखा, 'सभी के साथ समानता का व्यवहार हो. कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे वो कोई भी हो. इससे हम और ज्यादा स्वतंत्र होंगे.'
गौरतलब है कि अदा ने साल 2008 में हॉरर मूवी '1920' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'फिर', 'हंसी तो फंसी', 'कमांडो 2' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
बता दें कि अदा शर्मा आए दिन को अपने बालों के साथ कुछ न कुछ प्रैक्टिकल करती नजर आती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल की ढेरों फोटोज हैं.
सुमित कुमार / aajtak.in