'हे भगवान ये सब क्या देखना पड़ रहा...', वायरल हुआ Pineapple Momos का Video, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

सोशल मीडिया पर अक्सर फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स पाइनएप्पल मोमोज बनाते दिख रहा है.

Advertisement
Pineapple Momos viral video (Screengrab) Pineapple Momos viral video (Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर फूड एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ फूड एक्सपेरिमेंट लोगों को पसंद आते हैं तो कुछ एक्सपेरिमेंट ऐसे होते हैं कि लोगों का खाने से विश्वास उठ जाए. ओरियो मैगी से लेकर भिंडी समोसा तक लोगों ने सोशल मीडिया पर खाने के साथ अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट के वीडियो देखे हैं. अब ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट मोमोज के साथ किया गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर sun_kaha_chale नाम के प्रोफाइल पर पाइनएप्पल मोमोज का वीडियो शेयर किया गया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो को पांच हफ्ते पहले शेयर किया गया था. अबतक इस वीडियो को कई सारे कमेंट्स आ चुके हैं. ज्यादातर लोग इस फूड एक्सपेरिमेंट को देखकर हैरान हैं, तो वहीं, कुछ लोग दोस्तों को इस वीडियो में टैग कर पाइनएप्पल मोमोज खाने का आइडिया दे रहे हैं. 

क्या-क्या आए कमेंट्स
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा गरुण पुराण में इसकी अलग से सजा है. दूसरे ने कहा तो उस दिन अपुन दो बजे तक रोया. वहीं, एक शख्स ने लिखा कि भाई तू पिट जाएगा मुझसे. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान ये सब क्या देखना पड़ रहा. इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इस मोमो एक्सपेरिमेंट को बेकार बताया और वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. 

Advertisement

क्या है वीडियो?


वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन का यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर 'जतिन कुमार' ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है  कि शख्स सबसे पहले पाइनएप्पल फ्रूट के बारीक टुकड़े करता है। इसके बाद इस फिलींग को मैदे की छोटी रोटी में भरकर उसे मोमो की शक्ल देता है. फिर इन मोमोज को डीप फ्राई कर देता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement