ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर साबूदाना खीर, जानें पूरी विधि

 स्वीट डिश स्पेशल में बनाइए साबूदाना खीर. यह खाने में तो लजीज लगती ही है साथ ही पौष्टिक भी होती है. इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है.

Advertisement
Sabudana Kheer Sabudana Kheer

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

स्वीट डिश स्पेशल में बनाइए साबूदाना खीर. यह खाने में तो लजीज लगती ही है साथ ही पौष्टिक भी होती है. इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है. स्वाद में यह किसी खीर से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं साबूदाना की लजीज खीर बनाने की आसान विधि.

साबूदाना खीर बनाने की सामग्री:
1 कटोरी साबूदाना
1 लीटर दूध
1 कटोरी पानी
1 टेबलस्पून काजू (बारीक कटा हुआ)
1 टेबलस्पून बादाम (बारीक कटा हुआ)
1/2 कटोरी चीनी
1 टीस्पून इलायची पाउडर
चुटकीभर केसर

Advertisement

गार्निश के लिए:
1 टेबलस्पून बारीक कटा बादाम और पिस्ता

साबूदाना खीर बनाने की रेसिपी:
- मीडियम आंच पर एक पैन में दूध और पानी डालकर उबालने के लिए रखें.
- दूध में उबाल आते ही काजू और बादाम डाल दें.
- अब साबूदाना डालकर अच्छे से चलाएं.
- खीर को थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें ताकि खीर से नीचे से चिपककर जले नहीं.
- जब साबूदाना अच्छे से फूल जाए तब चीनी डालकर पकाएं.
- खीर के खाने लायक गाढ़ी होते ही इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर 1 मिनट बाद आंच बंद कर दें.
- तैयार है साबूदाना खीर. ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें.

नोट:
- साबूदाना खीर बनाने के लिए इसे भिगोने की जरूरत नहीं है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement