Instant Kheer: शरद पूर्णिमा पर फटाफट बनानी है खीर? देखें इंस्टेंट रेसिपी, चांद की रोशनी में बढ़ाएं स्वाद
Sharad Purnima Bhog: हिदुओं के त्योहार शरद पूर्णिमा वाले दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन खास भोग के लिए चावल की खीर तैयार की जाती है. हिंदू धर्म के लोग मानते हैं कि इस दिन यह खीर किसी अमृत से कम नहीं है क्योंकि इसे बनाने के बाद चंद्रमा की रोशनी में रखा है और चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है जो धन, प्रेम और स्वास्थ्य तीनों देती है. इस शरद पूर्णिमा आप चावल की खीर जरूर बनाएं.
Instant Rice Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा वाले दिन लक्ष्मी मां को चावल की खीर का भोग लगाया जाता है और रात में उस खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है. अगर आपके पास खीर बनाने का समय नहीं है तो घबराएं नहीं हम आपके लिए झटपट तैयार होने वाली चावल खीर की इंस्टेंट रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे फॉलो करके आप आसानी से कम समय में स्वादिष्ट खीर बना कर सकते हैं.
Advertisement
Rice Kheer Recipe: सामग्री
1 कटोरी बासमती चावल
1 चम्मच चावल दरदरे पिसे हुए
1 लीटर दूध
8 कटे हुए बादाम
8 कटे हुए काजू
2 कप गरम दूध
8 पिस्ता बारीक कटे हुए
10-12 मखानों को बारीक काट लें
15-20 किशमिश
1 चम्मच हरी इलायची पाउडर
1/2 कटोरी चीनी/स्वादानुसार
2 चम्मच पिस्ता एवं बादाम कटे हुए गार्निश के लिए
1 कप पानी चावल पकाने के लिए
How to make Instant Rice kheer: कम समय में चावल की खीर कैसे तैयार करें:
aajtak.in