Gajar Halwa Recipe: इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं परफेक्ट गाजर का हलवा, सर्दियों में उठाएं लुत्फ!

Gajar ka Halwa (Carrot Halwa) Recipe: ठंड का मौसम हो और स्वादिष्ट गाजर का हलवा हो तो बात ही अलग है. अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं और गाजर के हलवे को पसंद करते हैं तो हम आपको यह विंटर स्पेशल गाजर का हलवा बनाने का तरीका बता रहे हैं.

Advertisement
Gaajar ka halwa recipe Gaajar ka halwa recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

Gajar Halwa Recipe in Hindi: गाजर का हलवा (Gajar Ka Halwa) नाम सुनते ही मीठा खाने के शौकीन लोगों के मुंह में पानी आना लाज़मी है. ठंड के मौसम में अधिकतर घरों में स्पेशल गाजर का हलवा खाने की डिमांड अकसर होती है. कई लोग ऐसे हैं जो इसकी परफेक्ट रेसिपी नहीं जानने की वजह से मार्केट से गाजर का हलवा खरीदकर स्वाद लेते हैं. हालांकि, घर में भी गाजर का हलवा बनाना बेहद आसान है. यह स्वादिष्ट होने के साथ हाइजेनिक भी होता है.

Advertisement

अगर आप भी  मीठा खाने के शौकीन हैं और गाजर के हलवे को पसंद करते हैं तो हम आपको यह विंटर स्पेशल गाजर का हलवा बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. यह स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी होता है. तो आइये जानते हैं स्वादिष्ट हलवे की विधि..

एक नज़र-

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय: 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप: वेज 

आवश्यक सामग्री:

4 से 5 बड़े साइज की गाजर 
एक कप दूध 
आधा कप चीनी 
आधा कप खोया (मावा) 
7 से 8 बादाम (बारीक कटे) 
8 से 10 किशमिश (धो लें) 
7 से 8 काजू (बारीक कटे) 
4 से 5 पिस्ता (बारीक कटे) 
5 इलायची पिसी हुई 
1/4 कप घी 

सजावट के लिए: 

सूखे मेवे से गाजर का हलवा गार्निश करें. 

Advertisement

विधि -
- सबसे पहले सभी गाजर को छीलकर धो लें और कद्दूकस करें. 
- अब गैस पर एक कड़ाही रखें. उसमें दूध डालकर, कद्दूकस की हुई गाजर मिलाकर मध्यम आंच पर पकाएं. 
- दूध और गाजर को एक बड़ी चम्मच से चलाते रहें. 
- जब गाजर का सारा पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर उसमें अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें. 
- चीनी घुलने के बाद उसे भी अच्छी तरह पानी सोखने दें. 
- गाजर पकने के बाद जब उसका सारा पानी सूख जाए, तो उसमें खोया मैश करते हुए चलाएं. 
- फिर हलवे में बादाम, किशमिश, काजू, पिस्ता व इलायची मिलाएं और उसे मधयम आंच पर चम्मच से चलाते हुए पकाएं. 
- अब गैस बंद कर दें. लीजिए तैयार है जायकेदार गाजर का हलवा. अब बिना देर किए गर्मागर्म सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement