Navratri Food: सिंघाड़े के आटे की कढ़ी का स्वाद चखा है आपने? व्रत में बनाकर करें ट्राई, जानें विधि

Navratri Fasting Food: फलहार में लोग सिंघाड़े को शामिल करना पसंद करते हैं. इसकी पकौड़ी, पराठा, पूरी समेत कढ़ी तक बनाकर खाई जाती है. नवरात्रि व्रत में डिनर या लंच के लिए आप सिंघाड़े के आटे की कढ़ी तैयार कर सकते हैं. इसको बनाना बेहद आसान है और स्वाद में भी लाजवाब लगती है.

Advertisement
Singhare ki kadhi (Image: Kajal ki rasoi youtube) Singhare ki kadhi (Image: Kajal ki rasoi youtube)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

Singhare ke Atte ki Khadi: नवरात्रि में अगर आप व्रत रख रहे हैं तो सिंघाड़े को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. सिंघाड़े से एक से बढ़कर एक डिशेज़ बनाई जाती हैं. हम आपके लिए  सिंघाड़े के आटे की कढ़ी की रेसिपी लेकर आए हैं. यह स्वाद के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी अच्छी है. सिंघाड़े का सेवन रक्त संबंधी समस्याओं को भी ठीक करता है. यह शरीर को ऊर्जा देता है, इसलिए इसे व्रत के खाने में शामिल किया जाता है. 

Advertisement

Khadi Ingredients: सामग्री

  • दही -  ½ कप
  • सिंघाड़े का आटा - 2 बड़े चम्मच
  • तेल - 1 बड़े चम्मच
  • जीरा -  ½ छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक -  ½ छोटी चम्मच, ग्रेटेड
  • करी पत्ता -  5-6
  • काली मिर्च -  ¼ छोटी चम्मच, दरदरी कुटी हुई
  • सैंधा नमक -  ½ छोटी चम्मच
  • हरा धनिया -  2-3 छोटी चम्मच

how to make singhare ki kadhi: सिंघाड़े की कढ़ी बनाने की विधि

सिंघाड़े की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले हम घोल तैयार करेंगे. इसके लिए एक बाउल में सामग्री अनुसार दही डालेंगे. दही को चम्मच से फेंटने के बाद सिंघाड़े का आटा मिला दें. फिर 1.5 कप पानी डालकर अच्छे से फेंटते हुए घोल तैयार करें.

घोल तैयार करने के बाद कढ़ी बनाना शुरू करेंगे. इसके लिए कढ़ाही गैस पर चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें. गर्म होते ही जीरा डालकर तड़काएं इसके बाद हरी मिर्च को बारीक काटकर डाल दें. अब गैस की फ्लेम को लो कर दें और अदरक और करी पत्ता भी मिला दें. 

Advertisement

जब हल्का भुन जाए तो तैयार किया हुआ सिंघाड़े का घोल डालकर मिला दें. अब कढ़ी को लगातार चलाते रहें. उबाल आने पर ½ छोटी चम्मच सैंधा नमक और ¼ छोटी चम्मच कुटी हुई काली मिर्च डालकर मिक्स कर दें. अब कढ़ाही को 5 मिनट चलाते हुए पकाएं फिर लो फ्लेम पर पकने रख दें. 10 मिनट में आपकी कढ़ी बनकर तैयार हो जाएगी. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement