Singhare ke Atte ki Khadi: नवरात्रि में अगर आप व्रत रख रहे हैं तो सिंघाड़े को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. सिंघाड़े से एक से बढ़कर एक डिशेज़ बनाई जाती हैं. हम आपके लिए सिंघाड़े के आटे की कढ़ी की रेसिपी लेकर आए हैं. यह स्वाद के साथ-साथ आपकी हेल्थ के लिए भी अच्छी है. सिंघाड़े का सेवन रक्त संबंधी समस्याओं को भी ठीक करता है. यह शरीर को ऊर्जा देता है, इसलिए इसे व्रत के खाने में शामिल किया जाता है.
Khadi Ingredients: सामग्री
how to make singhare ki kadhi: सिंघाड़े की कढ़ी बनाने की विधि
सिंघाड़े की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले हम घोल तैयार करेंगे. इसके लिए एक बाउल में सामग्री अनुसार दही डालेंगे. दही को चम्मच से फेंटने के बाद सिंघाड़े का आटा मिला दें. फिर 1.5 कप पानी डालकर अच्छे से फेंटते हुए घोल तैयार करें.
घोल तैयार करने के बाद कढ़ी बनाना शुरू करेंगे. इसके लिए कढ़ाही गैस पर चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें. गर्म होते ही जीरा डालकर तड़काएं इसके बाद हरी मिर्च को बारीक काटकर डाल दें. अब गैस की फ्लेम को लो कर दें और अदरक और करी पत्ता भी मिला दें.
जब हल्का भुन जाए तो तैयार किया हुआ सिंघाड़े का घोल डालकर मिला दें. अब कढ़ी को लगातार चलाते रहें. उबाल आने पर ½ छोटी चम्मच सैंधा नमक और ¼ छोटी चम्मच कुटी हुई काली मिर्च डालकर मिक्स कर दें. अब कढ़ाही को 5 मिनट चलाते हुए पकाएं फिर लो फ्लेम पर पकने रख दें. 10 मिनट में आपकी कढ़ी बनकर तैयार हो जाएगी.
aajtak.in