जाह्नवी कपूर का फैशन हमेशा अप-टू-डेट रहता है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक्स फ्लॉन्ट करने वाली एक्ट्रेस ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है. जाह्नवी हाल ही में एक खास तरह की डेनिम जैकेट पहने नजर आईं, लेकिन ये सिर्फ जैकेट नहीं, बल्कि उनका अपनी मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का एक खास तरीका है. यह एक बेटी का अपनी मां को याद करने का प्यारा और अनोखा तरीका है. चलिए डिटेल में जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या पहना.
जाह्नवी ने दी मां श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
अपने लेटेस्ट लुक के लिए जाह्नवी ने अपनी मां श्रीदेवी को एक खास अंदाज में याद किया. उन्होंने एक कस्टम डेनिम जैकेट पहनी, जिस पर श्रीदेवी की 1990 की तेलुगु फिल्म 'जगदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी' की झलक थी. जाह्नवी ने अपने नए लुक में स्टाइल के साथ इमोशंस को भी खूबसूरती से जोड़ा. उन्होंने हाई-स्ट्रीट फैशन को चुना, लेकिन सबकी नजरें उनकी इस खास डेनिम जैकेट पर ही टिक गईं.
श्रीदेवी की फोटो वाली जैकेट
यह एक ओवरसाइज्ड ओपन जैकेट थी, जिसमें बटन नहीं थे. इस जैकेट की बैक साइड पर श्रीदेवी, अमरीश पुरी और चिरंजीवी की खूबसूरत तस्वीरें बनी थीं. यह जैकेट 1990 में आई आइकॉनिक फिल्म 'गदेका वीरुडु अथिलोका सुंदरी' को दी गई एक खास श्रद्धांजलि थी. एक्ट्रेस ने अपना बाकी लुक बहुत सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा.
लाइट मेकअप किया फ्लॉन्ट
जाह्नवी ने अपनी खास जैकेट को वाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक जींस के साथ पहना. ताकि सबका ध्यान सिर्फ और सिर्फ जैकेट पर जाए और उन्होंने कोई एक्सेसरी नहीं पहनी. एक्ट्रेस का मेकअप भी बिल्कुल लाइट और नेचुरल था. उनकी स्किन ब्राइट और ग्लोइंग दिख रही थी और उन्होंने होठों पर पीच कलर की मैट लिपस्टिक लगाई थी, जो बहुत सॉफ्ट और नेचुरल लग रही थी. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क