Janhvi Kapoor Look: जाह्नवी कपूर ने रिपीट की 65 हजार की बर्थडे ड्रेस, नो मेकअप लुक किया फ्लॉन्ट

Janhvi Kapoor Look: जाह्नवी कपूर को हाल ही में अपनी सफेद बर्थडे ड्रेस फिर से पहनी, लेकिन इस बार किसी पार्टी के लिए नहीं. एक्ट्रेस इस ड्रेस को पहने बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं, लेकिन फिर भी स्टाइलिश लगीं.

Advertisement
जाह्नवी कपूर ने रिपीट की अपनी बर्थडे ड्रेस जाह्नवी कपूर ने रिपीट की अपनी बर्थडे ड्रेस

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

ऐसा अक्सर हर बार होता है कि आप अपने बर्थडे के लिए बहुत ही चूजी बनकर कोई ड्रेस खरीदते हैं. बर्थडे ड्रेस चुनने के लिए लड़कियां कभी-कभी घंटों तो कभी 2-3 दिन भी लगा देती हैं और सबसे प्यारी ड्रेस चुनती हैं. ऐसे अपनी प्यारी सी बर्थडे ड्रेस को शायद ही कोई होगा जो दोबारा पहनना ना चाहता हो. आपने भी कभी ना कभी अपनी बर्थडे ड्रेस दोबारा जरूर पहनी होगी. अगर हम कहें ऐसे लोगों में बॉलीवुड एक्ट्रस जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है. 

Advertisement

जाह्नवी को हाल ही में अपनी सफेद बर्थडे ड्रेस फिर से पहनी, लेकिन इस बार किसी पार्टी के लिए नहीं. एक्ट्रेस इस ड्रेस को पहने बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आईं, लेकिन फिर भी स्टाइलिश लगीं. उन्होंने अपने फैशन से दिखाया कि स्टाइलिश दिखने के लिए ज्यादा तड़क-भड़क जरूरी नहीं होती.

जाह्नवी ने रिपीट की बर्थडे ड्रेस
जाह्ननी मुंबई में वर्क डे के लिए सफेद निट मैक्सी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उनकी ये सफेद ड्रेस गर्मियों के लिए एक परफेक्ट फैशन चॉइस है. यह हल्की और आरामदायक है, जिसमें पतली-पतली स्ट्रैप्स हैं जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती हैं. इसकी स्ट्रेट नेकलाइन उन्हें कॉलरबोन फ्लॉन्ट करने का मौका दे रहा था. इस ड्रेस को जो चीज खूबसूरत बनाती है वह इसके ऊपर की गई क्रोशिये की निट डिटेलिंग थी. ये पूरी ड्रेस पर है और इसे शानदार बनाने का काम कर रही है.

Advertisement

इतनी है कीमत
अगर आपको जाह्नवी का यह आउटफिट पसंद आया है और आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि ये मशहूर ब्रांड मेज पेरिस से है. इस खूबसूरत क्रोकेट-निट मैक्सी ड्रेस की कीमत करीब 64,958 रुपये बताई जा रही है. एक्ट्रेस ने पहली बार यह ड्रेस 6 मार्च को मुंबई में पैपराजी के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहनी थी, जिससे यह साबित हो गया कि आउटफिट को दोहराना न केवल कूल है, बल्कि एक स्टाइलिश स्टेटमेंट भी है.

नो मेकअप लुक किया फ्लॉन्ट
जाह्नवी ने इस ड्रेस को रिपीट करने के लिए अपने लुक बहुत सिंपल रखा. उन्होंने कोई एक्सेसरी नहीं पहनी. एक्ट्रेस ने इसे सफेद आरामदायक फ्लैट सैंडल्स पहनीं. उन्होंने मेकअप नहीं किया और अपनी नेचुरल खूबसूरती फ्लॉन्ट करते हुए नो मेकअप लुक अपनाया. जाह्नवी ने अपने बालों को हल्का कर्ल और मिडिल पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा हुआ था. उनका ये नो मेकअप लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement