बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक जाह्नवी कपूर अपने गॉर्जियस लुक्स से फैंस का दिल जीतने में कभी भी पीछे नहीं रहती हैं. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहनकर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में सफल हुई हैं. भारतीय लोगों के बीच अपनी एक्टिंग और फैशन से मशहूर हुई एक्ट्रेस अब ग्लोबल स्टेज पर अपने फैशनेबल अंदाज से लाइमलाइट बटोरने में सफल हुई हैं.
जाह्नवी का कान्स में शानदार डेब्यू
जाह्नवी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार डेब्यू कर लिया है. अपने डेब्यू के लिए उन्होंने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत गाउन पहना, जिसमें वह भारतीय ट्विस्ट देने से पीछे नहीं रहीं. उन्होंने अपने इस शानदार लुक और आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
घूंघट से दिया आउटफिट को ट्विस्ट
जाह्ववी कपूर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर तरुण तहलियानी का कस्टमाइज्ड गाउन पहनकर एंट्री की. इस गाउन की खास बात यह थी कि यह देखने में बिल्कुल साड़ी की तरह लग रहा था, लेकिन ये एक स्कल्प्टेड ड्रेस थी. सॉफ्ट पिंक कलर के इस गाउन का अपर पोर्शन फिटेड कोर्सेट था और लोअर पार्ट में एक लंबी ट्रेल वाली स्कर्ट थी. जाह्नवी का पूरा गाउन प्लीटेड पैटर्न का था, जो स्कल्प्टेड ड्रेस के लिए बहुत जरूरी होता है. इस ड्रेस को इंडियन ट्विस्ट देने का काम जाह्नवी द्वारा ओढ़ा गया घूंघट कर रहा था. ये देखने में बेशक घूंघट लगता हो, लेकिन ये सच में एक हुड था.
जाह्नवी पर खूब जंची पर्ल जूलरी
जाह्नवी की ड्रेस जितनी बेहद बेहतरीन थी उतने ही ज्यादा कमाल के उनकी जूलरी भी थी. इस ड्रेस के साथ जाह्नवी ने मोतियों वाली जूलरी पहनी थी. उन्होंने गले में हार, छोटे-छोटे झुमके पहन अपना लुक कंप्लीट किया. एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और शानदार हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. जाह्नवी इस लुक में इतनी कमाल लग रही थीं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क