गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, संत कबीर और संत रविदास केस में बरकरार रखा HC का फैसला

ये केस संत कबीर दास और गुरु रविदास के भक्तों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने को लेकर है. साल 2016 में एक सतसंग में प्रवचन को लेकर राम रहीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत 2023 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें राम रहीम ने कथित तौर पर संत संत कबीर दास और गुरु रविदास को लेकर आपत्तिजनत टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में पंजाब हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया था.

Advertisement
गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो) गुरमीत राम रहीम (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:49 AM IST

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम के खिलाफ दर्ज आपराधिक शिकायत को रद्द करने के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. आदेश में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया था. जिसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

Advertisement

जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि पंजाब सरकार की याचिका में कोई मेरिट यानी योग्यता नहीं है कि उसे सुना जाए.

दरअसल, ये केस संत कबीर दास और गुरु रविदास के भक्तों की धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने को लेकर है. साल 2016 में एक सतसंग में प्रवचन को लेकर राम रहीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत 2023 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें राम रहीम ने कथित तौर पर संत संत कबीर दास और गुरु रविदास को लेकर आपत्तिजनत टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में पंजाब हाईकोर्ट ने गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया था.

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम अपनी दो शिष्याओं से बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 2021 में, डेरा प्रमुख को चार अन्य लोगों के साथ, डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी दोषी ठहराया गया था. इस बीच उसकी पैरोल चर्चा का विषय बनी है. कारण, राम रहीम के बार-बार मिलने वाली पैरोल का मुद्दा भी कोर्ट पहुंचा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement