Advertisement

Unnao Rape Case SC Hearing Live: कुलदीप सेंगर को जेल में ही रहना होगा, राहत देने के HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे

aajtak.in | 29 दिसंबर 2025, 12:49 PM IST

Kuldeep Singh Sengar SC Hearing Live Updates: उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर की आजीवन कारावास की सजा दिल्ली हाईकोर्ट ने निलंबित कर दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

उन्नाव रेप केस में सीबीआई ने दाखिल की है याचिका (Photo-ITG)

उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को राहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने सजा निलंबित कर दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को जमानत भी दे दी थी. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई हो रही है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से सेंगर की सजा बरकरार रखने की अपील की है.

12:22 PM (3 घंटे पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाया स्टे, सेंगर को जारी किया नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि जमानत मिलने के बाद भी सेंगर जेल से बाहर नहीं आ सकता है.

12:13 PM (4 घंटे पहले)

यह मामला गंभीर सजा का, पीड़िता की उम्र 16 साल से भी कम थी- तुषार मेहता

Posted by :- Bikesh Tiwari

सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने कोर्ट में यह दलील भी कि पीड़िता की उम्र 16 वर्ष से कम थी. इस मामले में अपील लंबित है. सीबीआई के वकील ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने अभियुक्त को निर्विवाद रूप से आईपीसी की धारा 376 के तहत दोषी ठहराया. धारा 376 91) में न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम सजा आजीवन कारावास है. तुषार मेहता ने कहा कि धारा 376(2) के तहत न्यूनतम सजा 20 वर्ष है और अधिकतम सजा अभियुक्त के जैविक जीवन के अंत तक कारावास है. पीड़िता की उम्र 16 वर्ष से कम थी, इसलिए यह मामला गंभीर सजा के अंतर्गत आएगा.

11:56 AM (4 घंटे पहले)

दिल्ली हाईकोर्ट ने किस आधार पर दी थी राहत

Posted by :- Bikesh Tiwari

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सेंगर सात साल से अधिक कैद में है. उसकी अपील पर सुनवाई में काफी ज्यादा वक्त लग रहा है. सात बार इस मामले में डेट टलती रही. इस मामले में हाईकोर्ट को लगा कि अपील में इतना वक्त लग रहा है, तो ऐसे में सेंगर के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन सेंगर के खिलाफ पीड़िता के पिता की हत्या का मामला है, उसके खिलाफ भी अपील की गई है. अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि हाईकोर्ट का ऑर्डर न्यायिक प्रक्रिया के आईने में कितना फिट है.

11:54 AM (4 घंटे पहले)

सेंगर केस में सुनवाई शुरू, तुषार मेहता दे रहे दलीलें

Posted by :- Bikesh Tiwari

कुलदीप सेंगर के मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट में दलीलें दी जा रही हैं. सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने कहा कि यह केस धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया. ये मामला बहुत भयानक है. तुषार मेहता ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि यह आगे चलकर और मामलों में भी नजीर बनेगा. सीबीआई के वकील ने ये भी कहा कि सेंगर एक जनप्रतिनिधि भी था.

Advertisement
11:44 AM (4 घंटे पहले)

Unnao Rape Case SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट के सामने महिला कांग्रेस का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव रेप केस के सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर को मिली राहत पर सुनवाई होनी है. सेंगर मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में आक्रोश है. महिला कांग्रेस भी इसके खिलाफ अब खुलकर उतर आई है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले महिला कांग्रेस समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रोटेस्ट किया.

11:35 AM (4 घंटे पहले)

Unnao Rape Case: सेंगर केस हियरिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर

Posted by :- Bikesh Tiwari

उन्नाव रेप में सजायाफ्ता कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. यह मामला सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. सीजेआई की अगुवाई वाली अवकाशकालीन बेंच इस पर सुनवाई करेगी.

10:08 AM (6 घंटे पहले)

Unnao Rape Case: सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगी सीजेआई की बेंच

Posted by :- Bikesh Tiwari

कुलदीप सेंगर को मिली राहत के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की अवकाश कालीन बेंच सुनवाई करेगी. इस बेंच की अगुवाई सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत कर रहे हैं. सीजेआई की अगुवाई वाली इस बेंच में जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल हैं.