ट्रैफिक के बीच दौड़ाई लैम्बोर्गिनी... रफ्तार देख दहशत में आए लोग, बेंगलुरु पुलिस ने लिया एक्शन

बेंगलुरु की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग का मामला सामने आया है. एक लैम्बोर्गिनी कार को खतरनाक तरीके से दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई. केंगेरि ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
तेज रफ्तार में दौड़ाई लैम्बोर्गिनी. (Photo: Screengrab) तेज रफ्तार में दौड़ाई लैम्बोर्गिनी. (Photo: Screengrab)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

बेंगलुरु में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर की सड़कों पर दौड़ती एक लैम्बोर्गिनी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

वायरल वीडियो में कार को बेहद तेज गति से और खतरनाक तरीके से चलाते हुए देखा जा सकता है, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया.

Advertisement

यहां देखें Video

पुलिस का कहना है कि यह मामला केंगेरि ट्रैफिक पुलिस स्टेशन एरिया के अंतर्गत है. वीडियो की जांच के बाद ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ ओवर स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेंगलुरु जैसे व्यस्त शहर में हाई-एंड स्पोर्ट्स कारों को तेज रफ्तार से चलाना गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लैम्बोर्गिनी कार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए तेज रफ्तार में आगे निकल रही है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता था.

यह भी पढ़ें: CCTV: सूरत में कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर 10 फीट दूर गिरा बाइक सवार डिलीवरी बॉय

Advertisement

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि चाहे कोई भी हो, कानून सबके लिए समान है. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के सामने आने के बाद एक बार फिर शहर में ओवरस्पीडिंग और रैश ड्राइविंग पर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क को रेस ट्रैक न समझें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement