Majedar Chutkule: अगर आप अच्छी नींद नहीं ले पा रहे हैं तो अपनी दिनचर्या में हंसना शामिल कर लें. हंसने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है जिससे हमें बेहतर और सुकून की नींद आती है.
> लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा.
> सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थीं.
> पल्स पोलिओ टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> गटरू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
गटरू की मां - क्यों?
गटरू - क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
गटरू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
गटरू - नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.
> पत्नी - मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति - नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)
aajtak.in