महिला डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो?
गोलू- जी मंदिर चला जाता हूं.
महिला डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां?
गोलू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं...
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
लड़का- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हुं...
एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया.
दादा- क्या हुआ बेटा, तुम बहुत जल्दी घर आ गए.
लड़का- हां दादा, मैंने एक मच्छर को मारा तो टीचर ने भगा दिया.
दादा- क्या? तुम सच बोल रहे हो, एक मच्छर मारने के लिए स्कूल से भगा दिया.
लड़का- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा हुआ था...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
चिंटू- मिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है. सारा घर हिल रहा है
चिंटू- ओए, चुपचाप जाके सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा. हम तो किराएदार हैं...
पिता ने बेटे से कहा- लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा- पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं...
पत्नी- आप बहुत मोटे हो गए हो.
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो.
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं.
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं...
चिंटू ने दोस्त से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो.
दोस्त - हां.. क्यों नहीं?
चिंटू- कैसे?
दोस्त - अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in