उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में पुलिस ने एक दलित युवती से बलात्कार और उसका पीछा करने के आरोपी शाहनूर आलम को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी, जिसके बाद वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल अवस्था में शाहनूर आलम को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.