आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है, 'मेरे सामने जो भी 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' कहेगा तो पटक के मारूंगा.
वहीं पीएम मोदी से निपटने के लिए लालू यादव ने मंत्र सुझाया है. लालू ने कहा है कि मायावती और मुलायम एक हो जाएं तो खत्म होगा बीजेपी का तमाशा. दूसरी तरफ RSS प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी की तारीफ की है. सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर का फिर राग अलापा. स्वामी ने कहा-समझौता एक ही सूरत में, कहीं और बने मस्जिद.