जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में 10 सेंटीमीटर से लेकर 40 सेंटीमीटर तक की बर्फबारी कई जगह रिकॉर्ड की गई है. जहां सैलानी खुश हैं तो वहीं घाटी का आम शहरी परेशान है. कश्मीर आज भी उतना ही खूबसूरत है जितना कभी पहले था.
धरती पर जन्नत देखनी है तो कश्मीर है. मार्च-अप्रैल के महीने में बर्फ देखनी है तो कश्मीर है. आधी जमी बर्फ में झील का मजा लेना है तो कश्मीर है. चांदनी रात में पूरी तरफ से जमी झील में चांद को निहारना हो तो कश्मीर है. बाहर से आनेवालों को कश्मीर की यही खुबसुरती लुभाती है.