चंडीगढ़ के सेक्टर 26 टिंबर मार्केट में हुई शूटआउट की घटना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के बीच संघर्ष को और बढ़ा दिया है. इस मामले में गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह परी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हत्या के पीछे गैंग की गद्दारी को वजह बताया जा रहा है. गोल्डी बरार ने एक ऑडियो जारी कर लॉरेंस पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि अब उसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. पुलिस ने घटना स्थल पर गहन जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है.