प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का 56 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन कर दिया है.ये प्रोजेक्ट सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना था कि जो गुजरात का किसान पानी की किल्लत की वजह से अपनी पूरी फसल नहीं ले पाता है, उसे इस बांध से फायदा मिले. सरदार पटेल ने नर्मदा नदी पर बांध बनाने की पहल 1945 में की थी. साल 1959 में बांध के लिए औपचारिक प्रस्ताव बना. बाद में सरदार सरोवर बांध की नीव भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल, 1961 में रखी थी.