क्या एक समाज के तौर पर हम असहिष्णु हो रहे हैं. दो घटनाएं हम आपको दिखाने जा रहे हैं. एक तरफ सांसद साक्षी महाराज का बयान और दूसरी तरफ अलीगढ़ में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता की करतूत. साक्षी महाराज ने कहा है कि रेप की वारदातों को रोकने के लिए बाइक पर घूमने वाले और पार्कों में बैठने वाले जोड़ों पर एक्शन होना चाहिए. वहीं अलीगढ़ में बीजेपी की एक स्थानीय नेता ने एक युवती पर थप्पड़ बरसा कर नैतिकता का पाठ पढ़ाया.