सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जज लोया की मौत की जांच के लिए याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा कर रहे हैं. अरुण मिश्रा मध्य प्रदेश, राजस्थान और कलकत्ता हाई कोर्ट के जज रहे हैं. इस दौरान उन्होंने करीब 97 हजार केसों पर अपना फैसला सुनाया. अरुण मिश्रा 7 जुलाई, 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने. जस्टिस अरुण मिश्रा ने पूर्व आईपीएस ऑफिसर संजीव भट्ट की याचिका पर सुनवाई की, जिसके तहत गोधरा दंगे की फाइल फिर से खोलने की अपील की गई थी. जस्टिस मिश्रा ने सहारा-बिरला डायरी मामले की जांच और मेडिकल एडमिशन स्कैम मामले पर भी सुनवाई की है.