पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाके में भी दिखने लगा है. दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में अचानक मौसम बदल गया है. राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस वजह से तापमान में गिरावट भी हुई है.
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट बदली है. एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश जारी है. बर्फ और बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है.