उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस मौसम में ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है और हरिद्वार इससे अछूता नहीं है. हरिद्वार में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. लोग कम दृश्यता के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी काफी गिरावट देखी जा रही है.