देहरादून समेत उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. देहरादून के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने भी जलजमाव की स्थिति है. यहां पानी नदी के तेज बहाव की तरह इकट्ठा हो गया है, जिससे मरीज़ों, तीमारदारों, डॉक्टरों और एंबुलेंस को भारी परेशानी हो रही है. फल बेचने वाले जैसे दिहाड़ी मजदूर भी मजबूरी में खड़े हैं.