उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में अचानक बादल फटने से भारी तबाही मची है. पहाड़ों से पानी और मलबे का तेज बहाव निचले इलाकों में आया, जिससे चीख-पुकार मच गई. कई घर और संरचनाएं पानी के तेज बहाव में बह गईं. जिला प्रशासन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है और कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी है. डीएम ने यह भी बताया है कि 12 लोग अभी भी लापता हैं. मौके पर रेस्क्यू टीमें मौजूद हैं.