गंगा में डूबा दिल्ली का युवक, दोस्तों के साथ गया था ऋषिकेश

दिल्ली के नागलोई का रहने वाला युवक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया हुआ था. गर्मी से राहत पाने के लिए पांचों दोस्त त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंच गए. सभी दोस्त नदी में उतरे और नहाने लगे. तभी तेज धार में पांचों बहने लगे. 

Advertisement
गंगा नदी में डूबा युवक. गंगा नदी में डूबा युवक.

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • ऋषिकेश,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हर रोज किसी न किसी पर्यटक और आम आदमी की गंगा नदी में डूबने से मौत की खबरे बीते कई दिनों से लगातार सामने आ रही हैं. आज फिर एक पर्यटक चीला नहर के पास नदी में डूब गया. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए दिल्ली से ऋषिकेश आया हुआ था. काफी देर तक सर्चिंग करने के बाद एसडीआरएफ ने गोताखोरों ने युवक के शव को नदी से बाहर निकाला.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली के नागलोई का रहने वाला युवक अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया हुआ था. गर्मी से राहत पाने के लिए पांचों दोस्त त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में नहाने के लिए पहुंच गए. सभी दोस्त नदी में उतरे और नहाने लगे. तभी तेज धार में पांचो बहने लगे. युवकों के डूबने की जानकारी कंट्रोल रूम के जरिए एसडीआरएफ की दो गई.

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चार युवकों को तेज धार में बहने से बचा लिया, लेकिन एक युवक डूब गया. काफी देर एसडीआरएफ ने गोताखोरों की युवक की तलाश की. इसके बाद उसका शव नदी से निकाला गया. 

मृतक के परिवार को दी गई जान

युवक का शव नदी से बाहर निकालने के बाद मर्चुरी में रखवाया गया है. पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की है. मृतक के परिवार को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. 

Advertisement

पहाड़ों में हो रही बरसात

गौरतबल है कि इन दिनों पहाड़ों में बे-मौसम बरसात जारी है. जिसके चलते गंगा के जल स्तर में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश के अलग-अलग प्रांतों से पर्यटक गंगास्नान के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं और बिना सुरक्षा के गंगा में नहाने के लिए उतर जाते हैं. ऐसे में कई लोग दुर्घटना का शिकार हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement