मुंबई में फटे कपड़ों में बुजुर्ग महिला का वीडियो हुआ वायरल, सीएम धामी ने परिवार से मिलाया

मुंबई में बीते दिनों उत्तराखंड की एक बुजुर्ग और विक्षिप्त महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फटे हुए कपड़ों में बता रही थी कि वो अल्मोड़ा की रहने वाली है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ सीएम धामी ने पुलिस को उस महिला को वापस राज्य लाने और परिवार से मिलाने का आदेश दिया. पुलिस ने उस महिला को ढूंढ निकाला है.

Advertisement
सीएम धामी ने महिला को परिवार से मिलाया सीएम धामी ने महिला को परिवार से मिलाया

aajtak.in

  • अल्मोड़ा,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मंबई में बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फटे हुए कपड़ों में दिख रही थी और बता रही थी कि वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली है.

वीडियो में महिला ने बताया था कि उसका एक बेटा और एक बेटी है जो वहीं रहते हैं. जैसे ही यह वीडियो उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आया उन्होंने पुलिस को उस महिला का पता लगाने का आदेश दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री के आदेश पर जब अल्मोड़ा जिले के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग महिला दिख रही हैं वह हेमा देवी है जो कोटिया तहसील के भिकियासैण गांव की है, वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और 5-6 महीने से लापता हैं. हालांकि महिला के बच्चों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी. 

वीडियो सामने आने के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने मुंबई एक टीम भेजी और बुजुर्ग महिला को ढूंढने में लग गई और अंत में उत्तराखंड पुलिस को सफलता मिल गई.  

बुजुर्ग महिला उत्तराखंड पुलिस को मिल गई जिसके बाद जनता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा पुलिस की तारीफ की. अब महिला का मेडिकल चेकअप करवाकर उसे वापस अल्मोड़ा लाया जा रहा है.

Advertisement

इसको लेकर अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग महिला बता रही थी कि उनका घर अल्मोड़ा है और उनके बच्चे और भाई यहां रहते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए हमें निर्देश दिया गया कि महिला को वापस लाया जाए.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद हमने एक टीम गठित की जिसमें एसओजी और लोकल पुलिस को शामिल किया गया. हमने टीम को वहां भेजा और उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से माता जी को खोज लिया है. अब जल्द ही उनको अल्मोड़ा लाया जाएगा और अभी उनका हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है. (इनपुट - संजय सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement