Heat Wave: पहाड़ों पर लू का प्रकोप, हरिद्वार में गर्मी ने तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Uttarakhand Weather Forecast: देश के कई राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक गर्मी के बीच बढ़ते तापमान और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Uttarakhand Weather Uttarakhand Weather

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने की संभावना
  • पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक गर्मी का कहर

Uttarakhand Weather Update, Heatwave Alert: मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है. IMD की मानें तो पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक बढ़ते तापमान, हीटवेव और लू से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में अगले 2 दिन तक हीटवेव सता सकती है.

Advertisement

गर्मी से झुलस रहा उत्तराखंड 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई इलाकों में भीषण गर्मी रहेगी. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार में 7 जून को गर्मी का तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हरिद्वार में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, देहरादून में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अगर आज यानी 8 जून के तापमान की बात करें तो ऋषिकेश में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. देहरादून में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हरिद्वार में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement
Uttarakhand Weather Update Today

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक गर्मी का कहर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में गर्मी का कहर जारी रहेगा. इस सप्ताह उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.

मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान, मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रहने और दक्षिण प्रायद्वीप पर कमजोर रहने की संभावना है. सिक्किम, देश के पूर्वोत्तर भाग और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement