Uttarakhand Weather Update, Heatwave Alert: मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है. IMD की मानें तो पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक बढ़ते तापमान, हीटवेव और लू से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और झारखंड और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में अगले 2 दिन तक हीटवेव सता सकती है.
गर्मी से झुलस रहा उत्तराखंड
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई इलाकों में भीषण गर्मी रहेगी. मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. हरिद्वार में 7 जून को गर्मी का तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हरिद्वार में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, देहरादून में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अगर आज यानी 8 जून के तापमान की बात करें तो ऋषिकेश में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. देहरादून में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हरिद्वार में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन गर्म हवाएं चलने की संभावना है.
मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक गर्मी का कहर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में गर्मी का कहर जारी रहेगा. इस सप्ताह उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 24 घंटों के दौरान, मॉनसून के पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय रहने और दक्षिण प्रायद्वीप पर कमजोर रहने की संभावना है. सिक्किम, देश के पूर्वोत्तर भाग और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दिलीप सिंह राठौड़