उत्तराखंड: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला गंगोरी वैली ब्रिज बहाल

उत्तरकाशी के गंगोरी में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वैली ब्रिज के टूटने से जहां कई गावं और गंगोत्री धाम का संपर्क टूट गया था तो वहीं सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाली इंडो-चीन बॉर्डर से भी सड़क संपर्क टूट गया था.

Advertisement
टूट गया था ब्रिज टूट गया था ब्रिज

सना जैदी

  • देहरादून,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

गंगोरी के पास भरभरा कर टूट गए पुल की वजह से गंगोत्री धाम से और इंडो चीन बॉर्डर से जो संपर्क टूट गया था वो वैकल्पिक तौर पर बहाल कर दिया गया है. 15 घंटे में शुरू किए गए वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग को 36 बॉर्डर रोड टास्क फोर्स (BRTF) प्रोजेक्ट शिवालिक ने पूरा किया. जिसमें प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक के अलावा अन्य एजेंसी का भी सहयोग रहा.

Advertisement

नदी के बीच बनाए गए इस पुल की मियाद वैसे बहुत लंबी नहीं है, क्योंकि अभी नदी में पानी कम है. लेकिन आने वाले वक्त में पानी बढ़ेगा. लिहाजा सरकारी तंत्र को तुरंत हरकत में आते हुए टूटे हुए ब्रिज को ठीक करना होगा.

कब टूटा था चीन सीमा को जोड़ने वाला ये ब्रिज

उत्तरकाशी के गंगोरी में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वैली ब्रिज के टूटने से जहां कई गावं और गंगोत्री धाम का संपर्क टूट गया था तो वहीं सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाली इंडो-चीन बॉर्डर से भी सड़क संपर्क टूट गया था. 2012 अगस्त के महीने में अस्सीगंगा क्षेत्र में आई आपदा के दौरान मुख्य पुल टूट जाने की वजह से इस वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था. जिसमें एक समय में सिर्फ एक ही भारी वाहन को ले जाने की आज्ञा दी गई थी. जिससे इसके वजन के हिसाब से ही वाहन सुरक्षित पार जा सके. लेकिन गुरुवार को दो ट्रकों के एक साथ पुल के बीच में आ जाने की वजह से ये पुल भार सहन नहीं कर पाया और भरभरा कर नदी के बीचों बीच गिर गया. जिससे पूरी तरह से उत्तरकाशी जिले से लगती हुई इंडो-चीन सीमा से सड़क मार्ग टूट गया.

Advertisement

कब से है ये लापरवाही

3 अगस्त 2012 में अस्सीगंगा क्षेत्र में आई जबरदस्त आपदा भी 2013 जून की आपदा के समान ही हर किसी के जेहन में आज भी जिंदा है. उसी 3 अगस्त 2012 को ये पुल भी कागज़ की नाव की तरह बह गया था. जिसके बाद तमाम घोषणाओं के बाद भी इतना महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग का पुल पक्के तरीके से नहीं बन पाया. जबकि ये चारधामों में गंगोत्री धाम को तो जोड़ता ही है साथ ही चीन सीमा पर तैनात हमारे जाबांज जवानों को रसद भी इसी रास्ते से जाती है.

उत्तराखंड सचिवालय में बना है VIP पुल

भारत चीन सीमा पर भले ही मजबूत पुल न बना हो लेकिन हमारे उत्तराखंड में देहरादून सचिवालय की मुख्य बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में जाने के लिए एक VIP पुल का निर्माण जरूर कर लिया गया है. सिर्फ 28 कदम की दूरी से बचने के लिए सरकारी बिल्डिंग को तोड़कर बीचों बीच एक ब्रिज खड़ा कर दिया गया है.

गौर करने वाली बात है कि एक पुल को जो सचिवालय में सिर्फ आराम तलबी के लिए बनाया गया वो सिर्फ 5 दिन में तैयार कर दिया गया. जबकि दूसरा पुल वो टूटे हुए 6 साल बीत गए और खानापूर्ति के लिए वैली ब्रिज बना दिया गया. अपने सही स्वरूप में आने के लिए वो आज भी इंतज़ार कर रहा है. जिससे सीधे तौर पर हमारी सुरक्षा जुड़ी है.

Advertisement

त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के लिए इस मुद्दे पर मंथन करने का समय जरूर है कि क्या जरूरी है. सरकारी आराम तलबी या फिर देश की सुरक्षा? क्योंकि एक तरफ शासन के वो अधिकारी हैं, जो कुछ कदम चलने से बचने के लिए इस निर्माण के जिम्मेदार हैं. दूसरी तरफ हमारे वो सैनिक हैं, जिनके लिए रसद समय पर पहुंचना सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement