Video: नेताजी को सड़क के गड्ढे भरवाना पड़ा भारी, युवकों ने कर डाली पिटाई

उधम सिंह नगर के गदरपुर में नेशनल हाइवे पर गड्ढा भरान का काम चल रहा था. इस दौरान गड्ढा भरान का काम करवा रहे स्थानीय नेता मनोज कुमार ने वहां खड़े युवकों को सड़क से अपने वाहन हटाने को कहा. नेता की बात सुनकर युवक भड़क गए और उन्होंने नेता समेत उनके अन्य सहयोगियों की पिटाई कर डाली.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

रमेश चन्द्रा

  • उधम सिंह नगर,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्थानीय नेता को रास्ते के गड्ढे भरवाना भारी पड़ गया. दरअसल, गदरपुर शहर के नेशनल हाइवे पर गड्ढा भरान का काम चल रहा था. तभी, वहां खड़े युवकों को स्थानीय नेता मनोज कुमार ने सड़क से अपने वाहन हटाने को कहा. युवक नेता की बात सुनकर इतने भड़क गए कि उन्होंने मनोज कुमार समेत उनके अन्य सहयोगियों की जमकर पिटाई कर डाली. फिर वहां से भाग गए.

Advertisement

मारपीट की यह घटना को वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे की है. पिटाई के बाद नेता समेत घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया गया.

इसके बाद पीड़ित नेता मनोज कुमार और अन्य ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. धरने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घंटों तक धरना प्रदर्शन चलता रहा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement