सिर से पैर तक मिट्टी का लेप... तस्वीर में मुख्यमंत्री को पहचान पाए आप?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) और नवयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसकी फोटो और वीडियो सामने आए हैं. इसमें सीएम धामी को पहचानना मुश्किल है.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉडी पर लगाया मिट्टी का लेप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉडी पर लगाया मिट्टी का लेप

aajtak.in

  • खटीमा,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें वह पैर से लेकर सिर तक मिट्टी के लेप से ढके हुए हैं. बिल्कुल नायक के अनिल कपूर की तरह. तस्वीर और वीडियो देखकर उनको पहचानना भी मुश्किल है. ये तस्वीरें पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र से सटे चंपावत के टनकपुर गांव की है. यह गांव नेपाल सीमा से सटा है.

Advertisement

टनकपुर में सीएम धामी ने शुक्रवार को नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) और नवयोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत अपने नंगे शरीर पर मिट्टी का लेप लगाया.

जो लोग मौके पर बाद में आए उनको पता नहीं था कि मिट्टी का लेप लगाए लोगों में सीएम धामी भी शामिल हैं. जब उनको इसकी जानकारी हुई तो वे हैरान रह गए.

 नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा उपचार क्या है?

नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए पंच तत्वों आकाश, जल, अग्नि, वायु और पृथ्वी को आधार मानकर इलाज किया जाता है. प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पंच महाभूतत्वों (मिट्टी, पानी, धूप, हवा व आकाश) पर आधारित है. डॉक्टर से सलाह लेकर घर पर ही इलाज संभव है. इसके अंतर्गत जोड़ों का दर्द, ऑर्थराइटिस, स्पॉन्डलाइटिस, सियाटिका, पाइल्स, कब्ज, गैस, एसिडिटी, पेप्टिक अल्सर, फैटी लीवर, कोलाइटिस, माइग्रेन, मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, सांस संबंधी रोग, दमा, ब्रॉनकाइटिस, सीओपीडी (क्रॉनिक, ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) व त्वचा संबंधी रोगों का सफलतम उपचार होता है.

Advertisement

(रिपोर्ट- राजेश छाबड़ा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement