हरिद्वार के गंगा घाट से गैर हिंदुओं को भगाने का Video वायरल

हरिद्वार से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक गैर हिंदुओं को गंगा घाट से भगा रहा है. हिजाब पहने लड़की जब इसका विरोध करती है तो उसे भी युवक कहता है कि बाहर जाइये यहां से. बदतमीजी मत करिए, यहां से बाहर जाइए. अगर मुझे दोबारा दिख गए तो ठीक नहीं होगा.

Advertisement
हरिद्वार के गंगा घाट से गैर हिंदुओं को भगाने का Video वायरल हरिद्वार के गंगा घाट से गैर हिंदुओं को भगाने का Video वायरल

मुदित अग्रवाल / अंकित शर्मा

  • हरिद्वार ,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक गैर हिंदुओं को गंगा घाट से भगा रहा है. बताया जा रहा है कि ये लोग गंगा घाट घूमने आए थे. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

यह वीडियो हरिद्वार के प्रसिद्ध महाराजा अग्रसेन घाट का बताया जा रहा है. वीडियो में युवक दूसरे समुदाय के युवक-युवतियों को घाट से बाहर निकालते हुए उन्हें धमका रहा है. यह कहता सुनाई दे रहा है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है.    

Advertisement

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कुछ गैर हिंदू युवक और युवतियों को घाट से बाहर जाने के लिए धमका रहा है. वह कहता है, यहां सिर्फ हिंदू आ सकता हैं इसके अलावा कोई नहीं आ सकता. बाहर, जा गेट के बाहर.

हिजाब पहनी लड़की जब इसका विरोध करती है तो उसे भी युवक कहता है कि बाहर जाइये यहां से. बदतमीजी मत करिए यहां से बाहर जाइए. अगर मुझे दोबारा दिख गए तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद भगाया गया एक युवक कहता है कि वह हर की पौड़ी पर गाड़ी चलाता है, भगाने वाला युवक का कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

 

 

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया

जानकारी के मुताबिक घाट से मुस्लिम परिवार को भगाने वाले युवक का नाम ऋषभ गौड़ है. ऋषभ का आरोप है कि उसने मुस्लिम परिवार को भगाया क्योंकि उन्होंने यहां पर कुल्ला किया, थूका और कपड़े धोए. इसके अलावा उसने मुस्लिम लोगों को बाहर जाने के लिए नहीं कहा बल्कि यह बोला कि यहां पर कुल्ला न करें. उन्होंने सबसे पहले कुल्ला किया फिर पैर के साथ अपने अंडर गार्मेंट्स भी धोए. 

Advertisement

आरोपी युवक ने माफीनाम लिखा 

इस मामले पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि इस वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया. आरोपी युवक ने अपना माफीनामा लिख दिया है. पीड़ित परिवार से भी बातचीत की जा रही है. साथ ही लोगों से भी यही अपील की जा रही है कि गलत भाषा का इस्तेमाल न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement