बाबा की डोली केदारनाथ के लिए रवाना, 6 मई को सुबह 6:25 बजे खोल दिए जाएंगे मंदिर के कपाट

Kedarnath News: शीतकालीन गड्डिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से विधि विधान से डोली को रवाना किया गया है. 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर कपाट खोल दिए जाएंगे.

Advertisement
भगवान केदार की डोली को धाम भेजने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़. भगवान केदार की डोली को धाम भेजने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़.

प्रवीण सेमवाल

  • रुद्रप्रयाग,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • डोली को धाम भेजने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
  • 2 साल बाद दिखा आस्था का अद्भुत संगम

विश्व विख्यात भगवान केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गड्डिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है. आज सुबह डोली को धाम रवाना करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा. कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद बाबा केदार के प्रति आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला. बाबा को विदा करते समय भक्तों की आंखें नम थीं. अब 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे. 

Advertisement

दरअसल, 6 माह शीतकाल के दौरान भगवान ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवास करते हैं. ग्रीष्मकाल आते ही तय तिथि पर बाबा केदार की डोली केदारनाथ के लिए रवाना हो जाती है. इसी परंपरानुसार भगवान केदार की चल विग्रह मूर्ति आज रात गुप्तकाशी, मंगलवार को फाटा और 4 मई को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी. 5 तारीख को डोली केदारनाथ पहुंचेगी और 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे. 

आज शीतकालीन गड्डिस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से डोली को रवाना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हज़ारों भक्तों की जयकारों को बीच बाबा केदार के लिए रवाना हुए.  कोरोना महामारी के दो साल  के बाद आस्था का सैलाब देखने को मिला. बाबा के प्रति भक्तों में जोरदार उत्साह था. बाबा की पैदल डोली यात्रा के साथ हजारों भक्त चल रहे हैं. 

Advertisement

केदारनाथ के रावल भीमा शंकर लिंग ने बताया कि विधि विधान से डोली को रवाना किया गया है. 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर कपाट खोल दिए जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement