सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) में भारती सेना के जवानों ने पूरी तरह से बर्फ हटा दी है. सेना के जवान यहां 14 अप्रैल से बर्फ हटाने का काम कर रहे थे. अब यहां से पूरी तरह से बर्फ हटाकर हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए तैयार कर लिया गया है.
इस समय हेमकुंड साहिब की पहाड़ियों में बर्फ दिखाई दे रही है, लेकिन हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के आसपास बर्फ अब पूरी तरह से साफ कर दी गई है. आपको बता दें कि 22 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे हैं जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.
उत्तराखंड का पांचवां धाम है हेमकुंड साहिब
हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) सिखों का एक प्रमुख तीर्थ स्थान है. हेमकुंड साहिब को उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में पहचाना जाता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई 2022 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे.
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारतीय सेना और अपने दल की ओर से किए गए निरीक्षण के बाद उत्तराखंड प्रशासन से विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया था. दर्शन करने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से अपने सभी गुरुद्वारों, धर्मशालाओं और विश्रामस्थलों में रख-रखाव का कार्य शुरू कर दिया गया है.
कमल नयन सिलोड़ी