उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

सम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कई जगह ओलावृष्टि-बारिश कि संभावना है. वहीं, पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश की है संभावना. 

Advertisement
IMD Weather Update IMD Weather Update

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

उत्तराखंड में बीती शाम मौसम का मिजाज बदल गया. देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 31 मार्च तक  अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग की ने उत्तराखंड में 31 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां जारी रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कई जगह ओलावृष्टि-बारिश कि संभावना है. वहीं, पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश की है संभावना. 

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

देहरादून के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, देहरादून में आज गरज के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 31 मार्च को भी देहरादून में ओलावृष्टि जारी रहेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 01 अप्रैल को देहरादून में ओलावृष्टि और बारिश तो नहीं होगी, लेकिन आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 

Dehradun Weather Update

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

नैनीताल के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नैनीताल में भी 31 मार्च तक ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज नैनीताल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. 31 मार्च को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD की मानें तो 01 अप्रैल को नैनीताल में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ गरज और बिजली चमकने सी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Advertisement

अल्मोड़ा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो अल्मोड़ा में आज यानी 30 मार्च को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अल्मोड़ा में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें तो अल्मोड़ा में आज धूलभरी आंधी भी चल सकती है. कल यानी 31 मार्च को भी अल्मोड़ा में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement