देश के ज्यादातर राज्यों में मई के मौसम में भी गर्मी से राहत है और फरवरी के माह जैसा अहसास हो रहा है. मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में कल देर रात से ही बर्फबारी जारी है. बर्फबारी और ठंड में भी बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन है. हालांकि, बिगड़े मौसम के बीच केदारनाथ धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है.
05 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक
बेमौसम बर्फबारी के चलते धाम की व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं. हालांकि, इस मौसम में भी यात्रा जारी है. सुबह से ही भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं और भीषण ठंड और बर्फबारी में बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में लगे हैं. केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अब केदारनाथ धाम के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर पांच मई तक रोक लगा दी गई है.
उत्तराखंड के अन्य इलाकों के मौसम का हाल
देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शाम या रात में देहरादून में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 02 और 03 मई को भी गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते देहरादून में बारिश या बादलों का डेरा रह सकता है.
हरिद्वार: मौसम विभाग की मानें तो हरिद्वार में इस पूरे हफ्ते गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, आज की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी 02 मई की बात करें तो न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
नैनीताल: नैनीताल की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, एक या दो बार बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते नैनीताल में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
प्रवीण सेमवाल