Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही! IMD ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 22 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है.

Advertisement
Uttarakhand Weather Uttarakhand Weather

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. आईएमडी ने आज यानी 22 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. 

Advertisement

उत्तराखंड के चमौली में 26 अगस्त तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. टिहरी में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. उत्तराखंड के कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 

देहरादून का मौसम

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 26 अगस्त तक गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. देहरादून में तेज बारिश होने की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और आसपास के गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते देहरादून का अधिकतम तापमान 33 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.  



IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 22 अगस्त को देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के साथ राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बहुत तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement

इसके अलावा आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा अल्मोडा जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पर्वतीय जिलों में जाने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें. बारिश के मौसम में पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा बना रहता है, लिहाजा सावधानीपूर्वक यात्रा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement