Chamoli: पहाड़ों पर बर्फबारी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पर्यटकों ने किया औली का रुख

औली में दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. यहां पर पर्यटक ओपन जिप्सी और स्नो स्कूटर का मजा उठा रहे हैं. इसके अलावा औली चेयरकार से खूबसूरत वादियों का दिदार कर रहे हैं.

Advertisement
औली में जमकर हुई बर्फबारी औली में जमकर हुई बर्फबारी

कमल नयन सिलोड़ी

  • औली ,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद औली की वादियों में सफेद चादर की चमक चारों तरफ दिखाई दे रही है. औली में दो दिन से हो रही बर्फबारी के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बर्फबारी का मजा लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. 

Advertisement

यहां पर पर्यटक ओपन जिप्सी और स्नो स्कूटर का मजा उठा रहे हैं. इसके अलावा औली चेयरकार से खूबसूरत वादियों का दिदार कर रहे हैं. आने वाले दिनों में औली नेशनल खेलों का आयोजन भी होना है. ऐसे में पर्यटक यहां नेशनल खेलों का लुफ्त भी उठा सकते हैं.

IMD Snowfall Alert: बर्फबारी, बारिश और तूफान! उत्तराखंड के इन इलाकों में भारी स्नोफॉल, जानें IMD ने क्या दी जानकारी

बर्फबारी होते ही औली पहुंचने लगे पर्यटक

लगातार बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाओं के चलते जबरदस्त कड़ाके की ठंड पढ़ने लगी है. इस साल काफी लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों में बर्फबारी हुई है. वहीं, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी के साथ ही नीती और माणा घाटी के गांवों में रविवार रात तक बर्फबारी हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है.

Advertisement

गंगोत्री धाम बर्फबारी से निखर गया

वहीं उत्तरकाशी में मां गंगा का गंगोत्री धाम बर्फबारी से और निखर आया है. टिहरी गढ़वाल में जैसे खेतों में बर्फ उग आई हो. पूरा उत्तराखंड कुदरत के रंग में रंगा हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दिनों में और ज्यादा बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement