VIDEO: चलती-फिरती शराब की दुकान... एक-दो नहीं बल्कि शरीर में दारू की 48 बोतल छुपाए था, पुलिस भी रह गई दंग

Haridwar Viral Video: हरिद्वार में तस्कर ने एक या दो नहीं बल्कि 48 शराब की बोतलें शर्ट के अंदर छुपा रखी थीं. कुछ बोतलें तो पैंट में छुपाई थीं. पुलिस ने जब उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो वो भी चौंक गई.

Advertisement
हरिद्वार: पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर हरिद्वार: पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

हरिद्वार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. उसने एक या दो नहीं बल्कि 48 शराब की बोतलें शर्ट के अंदर छुपा रखी थीं. कुछ बोतलें तो पैंट में भी छुपाई थीं. पुलिस ने जब उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो वो भी चौंक गई. क्योंकि, शख्स अपने आप में चलती फिरती शराब की दुकान था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड स्थित हरिद्वार तीर्थ नगरी है और यहां पर शराब और मांस की बिक्री नगर निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित है. यही वजह है कि यहां पर लोग बड़े पैमाने पर धन अर्जित करने के लिए शराब की तस्करी करते हैं और उसकी प्रतिबंधित क्षेत्र में छुपे रूप से बिक्री करते हैं. इस बीच शराब की तस्करी करने और बिक्री करने का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स खुद ही शराब की चलती-फिरती दुकान बन गया. 

शख्स ने अपनी शर्ट में ही शराब की बोतलें (क्वार्टर) छिपा रखी थीं. शर्ट और पैंट के अंदर उसने करीब 48 क्वार्टर छुपाए थे. किसी को शक ना हो इसके लिए कमर में बेल्ट बांध रखी थी. इससे बोतलों के गिरने का खतरा भी नहीं था. उसके पास से देशी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब बरामद हुई. 

Advertisement

आरोप है कि वह हरिद्वार के प्रतिबंधित क्षेत्र खासकर हर की पैड़ी आदि में घूम-घूम कर लोगों को शराब बेचा करता था. फिलहाल, पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी लेने वाले पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. इस दौरान उनकी कमेंट्री सुनने लायक थी. 

मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि क्योंकि यह शराब निषेध क्षेत्र है इसलिए यहां पर अलग-अलग तरीके से लोग शराब की बिक्री की कोशिश करते हैं. बार-बार पुलिस के द्वारा इनको पकड़ा भी जाता रहा है. अभी जो पकड़ा गया है वह अपने शरीर में 48 शराब की बोतलें लेकर घूम रहा था. ऐसे लोगों पर हमारी नजर रहती है. ऐसे कृत्य करने वाले से सख्ती से निपटा जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement