हरिद्वार: 12वीं पास पोती ने प्रेमी के दोस्त से कराई दादी की हत्या, दोनों गिरफ्तार

SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, स्कूटी, कपड़े बरामद कर लिए हैं. घटना वाले दिन मृतका के परिजन गंगा सप्तमी में हर की पौड़ी पर पूजा में व्यस्त थे और इस दौरान पोती ने प्लान के तहत अपने दोस्त को बुलाया और अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या करवा दी.

Advertisement
दादी की हत्या के आरोप में पोती गिरफ्तार दादी की हत्या के आरोप में पोती गिरफ्तार

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार ,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड पोती और उसके प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दादी अपनी पोती के बहकते कदमों को देख रोक-टोक करती थी. पोती को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की ने बीबीए के एक छात्र को उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उससे अपनी दादी का कत्ल करवा दिया. 20 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.   

Advertisement

दादी की हत्या के मामले माइस्टरमाइंड पोती गिरफ्तार 

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, स्कूटी, कपड़े बरामद कर लिए हैं. घटना वाले दिन मृतका के परिजन गंगा सप्तमी में हर की पौड़ी पर पूजा में व्यस्त थे और इस दौरान पोती ने प्लान के तहत अपने दोस्त को बुलाया और अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या करवा दी.

इस घटना के खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 10 टीमों का गठन किया था और वो खुद भी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस टीमों ने इस केस को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत की. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

Advertisement

आरोपी लड़की ने अपने दोस्त को ब्लैकमेल कर करवाई थी हत्या

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि युवती घर से पैसे चोरी कर अपने प्रेमी अनुराग को देती थी. दादी अर्चना ने रोक-टोक करते हुए पैसे कहीं और रखने शुरू कर दिए थे. इससे परेशान होकर युवती ने दादी को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की थी. अनुराग के दोस्त उदित का प्रेम प्रसंग कनखल की एक लड़की से था. उदित और उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो-वीडियो युवती के पास थे. उसने इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया और हत्या के लिए राजी किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement