'UCC कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है, जल्द ही...', बोले सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी फरवरी के पहले हफ्ते UCC कानून को विशेष सत्र के माध्यम से ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी का 15 दिन का कार्यकाल इसलिए बढ़ाया गया है ताकि कमेटी औपचारिकताएं पूरी कर ले. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही UCC कमेटी ने भी अपना काम पूरा कर लिया है.

Advertisement
सीएम पुष्कर सिंह धामी. (फाइल फोटो) सीएम पुष्कर सिंह धामी. (फाइल फोटो)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने अपने कैबिनेट के साथ अयोध्या की यात्रा रद्द कर दी है. सीएम धामी फरवरी के पहले हफ्ते UCC कानून को विशेष सत्र के माध्यम से ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि समिति का कार्यकाल भी 15 दिन बढ़ाया गया है. इसका कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो गया. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने झंडा फहराया. इस मौके पर धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में एक बार फिर राम युग आया है. सूर्य देव उत्तरायण में आ गए हैं. उत्तरायण में उजाला जल्दी हो जाता है. अच्छे दिन आते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Uttarakhand UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी, CM पुष्कर धामी ने रद्द किया अयोध्या दौरा
 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर UCC को लेकर अपना बयान दोहराया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही UCC कमेटी ने भी अपना काम पूरा कर लिया है. जल्द ही हम इस पर कार्रवाई करेंगे. 15 दिन का कार्यकाल इसलिए बढ़ाया गया है ताकि कमेटी औपचारिकताएं पूरी कर ले. इसके बाद कमेटी ड्राफ्ट हमें सौंप देगी.

इसके बाद हम विशेष सत्र को बुलाएंगे. बता दें कि यूनिफार्म सिविल कोड में तलाक, लिव-इन रिलेशनशिप, विवाह पंजीकरण, बहु-विवाह, गोद लेना, माता-पिता का अनुरक्षण, महिला का पति की संपत्ति पर अधिकार और बहू द्वारा सास-ससुर का भरण पोषण जैसे मामले शामिल होंगे. यूसीसी समिति को मुख्यमंत्री धामी ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई की अध्यक्षता में बनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement