आज दुर्गा पूजन का समापन भी हो रहा है यानि मां दुर्गा की विदाई का दिन. देश में दुर्गा पूजा के विविध रंग देखने को मिलते हैं. बंगाली समाज में सिंदूर खेला की खासी अहमियत है. पूरे साल इन महिलाओं को इस दिन का इंतजार रहता है. एक दूसरे को सिंदूर लगाकर महिलाएं उस परंपरा को आगे बढ़ाती हैं, जो सिंदूर खेला के नाम से मशहूर है. परंपरा के तहत विजयदशमी के दिन मां को सिंदूर लगाकर विदाई की जाती है. मां दुर्गा की प्रतिमा पर सिंदूर लगाने के बाद महिलाएं होली के अबीर गुलाल की तरह एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. देखें कोरोना के बाद कैसे नोएडा के दुर्गा पंडालों में लौट आई है रौनक.