मथुरा में बोले योगी- केंद्र की तरह काम कर रही है यूपी सरकार

सीएम योगी आज मथुरा का भी दौरा करेंगे. इससे पहले सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव सरकार के कामकाज पर श्वेत पत्र पेश किया था.

Advertisement
योगी जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड योगी जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड

कुमार अभिषेक / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • लखनऊ/मथुरा,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आज 6 महीने पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और काम-काज का लेखा-जोखा पेश करेंगे. इससे पहले सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव सरकार के कामकाज पर श्वेत पत्र पेश किया था.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यूपी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर हमें बांकेबिहारी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. UP में सरकार उसी तरीके से काम कर रही है जैसे केंद्र में मोदी की सरकार काम कर रही है. आज कोई तुष्टीकरण की बात नहीं कर सकता है.

Advertisement

साकार करेंगे अंत्योदय का सपना

उन्होंने कहा कि हमेशा से वृंदावन के विकास की आवाज़ उठती रही है. यहां के विकास से लिये ब्रजतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है. जिससे इस पूरे इलाके का विकास होगा.  इस क्षेत्र ने देश को एक नई राजनीति की दिशा दी. वो दिशा थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने, उन्होंने जिस अंत्योदय की बात की थी आज उनका ये सपना साकार हो रहा है.

2022 तक सबको देंगे घर

योगी ने कहा कि यहां से निकली आवाज़ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे फैल रही है. 2022 तक सबका आवास हो, जो केंद्र ने योजना शुरू की है उसको यूपी भी कार्यान्वित कर रही है. UP में 10 हज़ार से अधिक लोगों के यहां शौचालय बनाया गया है आगे भी ऐसा ही स्वच्छता का अभियान चलता रहेगा.

Advertisement

UP में 6 महीने के अंदर 16 लाख लोगों को विद्युत का कनेक्शन दिया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसी गरीब की बात करते थे. किसान का कर्ज जब माफ होता है तो उसके परिवार में एक मुस्कान आती है असल मे ये मुस्कान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मुस्कान है क्योंकि वो यही चाहते थे.

दीनदयाल उपाध्याय जी का गांव हम सब लोगों के लिए एक राजनीतिक तीर्थ की तरह है. किसानों का सूखे से जो नुकसान हुआ है उसके लिए सर्वे करके मुआवजा देने की प्रकिया पूरी करने के लिए हमने शासन से कहा है. योगी ने कहा कि किसानों के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए हम काम कर रहे हैं. मीठे पानी की व्यवस्था इस इलाके में करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.

सीएम बोले कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर उनके गांव में बालिका डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा. ब्रज के लिये तीर्थ विकास के माध्यम से यहां के नौजवानों के पलायन को रोकेंगे. योगी आदित्यनाथ ने यहां से 5 करोड़ रुपये की कई पर्यटन की योजनाओं का शुभारंभ किया.

जारी किया था श्वेत पत्र

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर श्वेत पत्र रखते हुए कहा कि पिछली सरकार के बहुत से कारनामे हैं. सीएम ने कहा कि जनता को पिछली सरकार के काम जानने का हक है. श्वेत पत्र का लाया जाना जनता के प्रति जवाबदेही का उदाहरण है. पिछली सरकार के दौरान सार्वजनिक संस्थाओं पर कर्ज बढ़ा है. प्रदेश के अंदर जो पीएसयू हैं वो लगातार बढ़ते गए.

Advertisement

सीएम ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश के पीएसयू बंद हो चुके हैं. प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों पर 91000 करोड़ का घाटा है. इससे साफ जाहिर है कि पिछली सरकार जन विरोधी, भ्रष्टाचार युक्त और गैर जिम्मेदार थी. प्रदेश की विकास योजनाओं को रोका गया.

अखिलेश ने किया था पलटवार

योगी के श्वेतपत्र पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार किया. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन वो वादा अब सरकार भूल चुकी है. सूबे के किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. कर्जमाफी के नाम पर एक किसान को 0.01 रुपये मदद दी गई है.' इसके लिए अखिलेश ने बाकायदा उस किसान का पूरा डिटेल अपने ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement